
अलीपुरद्वार, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में निर्माणाधीन फालाकाटा-सलसलाबाड़ी हाईवे पर टोटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना मंगलवार सुबह बालुरघाट में हुई। मृत महिला का नाम झरना नाग (40) बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, फालाकाटा के दलिमपुर निवासी नाग दंपत्ति अलीपुरद्वार के भाटीबाड़ी इलाके में एक रिश्तेदार के घर से अपने टोटो से लौट रहे थे। झरना का बेटा राणा नाग टोटो चला रहा था। झरना के पति निरंजन नाग भी उनके साथ थे। तभी बालुरघाट में फालाकाटा-सलसलाबाड़ी हाईवे पर टोटो पलट गया। घटना में झरना टोटो के नीचे आ गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे फलाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की मौत हो गई। इस बीच, घटना के बाद से स्थानीय लोग गुस्से में सड़क जाम कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाईवे पर दो पक्के पुलों का काम चल रहा है। माल ढोने वाले डंपर रोज़ाना वहां से गुज़रते है। जिससे सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। पानी जमा होने के कारण हादसा हो रहा है। इधर, खबर मिलते ही फालाकाटा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने आखिरकार जाम हटा लिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
