Uttar Pradesh

सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव में रविवार देर रात सर्पदंश की घटना में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी डॉ. अग्रहरि की 32 वर्षीय पत्नी आशा देवी रात के समय घर में काम कर रही थीं, तभी एक विषैले सांप ने उनके दाएं पैर में काट लिया।

परिजन उन्हें तुरंत निजी साधन से इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही आशा देवी ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

मृतका अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गई हैं। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top