Uttar Pradesh

सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को जहरीले सर्प के काटने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर मोदी नगर निवासी रानी देवी पत्नी किशन लाल रविवार को डलिया से प्याज निकाल रही थी तभी अचानक डलिया में प्याज के बीच छिपे बैठे किसी जहरीले सर्प ने महिला को काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन तत्काल महिला को उपचार हेतु सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिवार के सदस्य शिवा ने बताया कि सर्प के काटने के बाद महिला का हाथ परिजनों ने कसकर रस्सी से बांध दिया था। जिसके बाद वह अस्पताल तक आई लेकिन यहां चिकित्सक द्वारा हाथ से रस्सी खोलते ही पूरे शरीर में जहर फैल गया। जिससे उनकी मृत्यु हुई है। शिवा व अन्य परिजनों ने चिकित्सक व स्टाफ पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतका दो बच्चों की मां थी। पति किशन लाल की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह का कहना है कि सर्प के काटने से महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम गृह के रखवाया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top