Uttar Pradesh

सर्पदंश से महिला की मौत, परिवार में पसरा मातम

सर्पदंश मृतक महिला की फाईल फोटो

मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसौली के मौजा मचखानी में सर्पदंश से 52 वर्षीय महिला शिवकुमारी की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया और परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, शिवकुमारी देर रात अपने मकान में सो रही थीं, तभी अचानक सांप ने उन्हें डंस लिया और बिल में छिप गया। महिला अचेत हो गईं तो परिजनों ने पहले झाड़-फूंक कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें रामनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

महिला की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद सांप की निगरानी कर रहे परिजनों ने बिल से बाहर निकलते ही उसे मार दिया।

बताया गया कि मृतका के पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। वहीं, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top