प्रयागराज, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित थरवई थाना क्षेत्र के कादीपुर सिंगरामऊ गांव के समीप शुक्रवार को चार पहिया वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थरवई थाना क्षेत्र के कादीपुर सिंगरामऊ गांव निवासी राजकुमारी 38 वर्ष पत्नी मुकेश कुमार शुक्रवार को घर से पैदल हाइवे पार कर रही थी । इस बीच किसी चार पहिया वाहन की टक्कर लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस टीम ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
