Uttar Pradesh

अस्पताल में इलाज के अभाव में महिला की मौत

महिला की मौत

सुलतानपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के लंभुआ सीएचसी में मंगलवार सुबह इलाज के आभाव में एक महिला की मौत हो गई।

लंभुआ कोतवाली अंतर्गत मझुई लाल का पुरवा (अवसानपुर) निवासी मोमिना (65) पत्नी सन्नाम खान को घबराहट और बेचैनी की शिकायत थी। जिस पर महिला की बेटी उसे लेकर सुबह लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची । यहां उन्हें गार्ड मिला बाक़ी डॉक्टर नहीं थे। महिला को वार्ड के अंदर बेड पर लिटा कर बेटी डॉक्टर की तलाश में इधर-उधर तरह दौड़ती रही। एक घंटे का समय बीत गया और कोई डॉक्टर इलाज करने नहीं पहुंच सका। आखिर में इलाज के आभाव में महिला ने दम तोड़ दिया।

महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा काटा। बेटी आमीना ने बताया कि हम यहां ऑटो से मां को लेकर अस्पताल पहुँचे। यहां कोई डॉक्टर नहीं था। बहुत देर बाद एक डॉक्टर आए और चेक करके बोले कि ये अब नहीं रहीं। वही परिजनों का कहना है कि जब तक कोई बड़ा अधिकारी नहीं आता, हम शव लेकर यहां से नहीं जाएंगे।

सीएमओ डॉक्टर भरत भूषण ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। हमने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top