रेवाड़ी , 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गांव साबन के तालाब में शुक्रवार को एक महिला का शव तैरता मिला। जिसकी पहचान गांव की ही महिला मंजू के रूप में हुई है। मंजू पिछले दो दिन से लापता थी। जिसकी तलाश जोहड़ में दो दिन से चल रही थी, लेकिन पानी का लेवल ज्यादा होने के कारण तलाश पूरी नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को महिला का शव जोहड़ में ऊपर आ गया तो उसे निकाल लिया गया।
साबन गांव के सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह ने बताया कि यशपाल की पत्नी नौ जुलाई को सुबह कूड़ा डालने के लिए गई थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो वे तलाश के लिए निकले। तालाब किनारे मंजू का तसला रखा हुआ मिला। जिससे कयास लगाया गया कि महिला पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब गई है। जिसकी तलाश शुरू हुई लेकिन लगातार बारिश के कारण जोहड़ में करीब 22 फीट तक पानी हो गया।
इसी कारण महिला की तलाश नहीं हो सकी। आज शुक्रवार को शव तैरकर ऊपर आ गया तो उसे बाहर निकाला गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में रखवाया है। मृतका मंजू गृहिणी थी। जिसका सात साल का बेटा है। मृतका मंजू का पति यशपाल खेतीबाड़ी करता हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
