
भागलपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरधरपुर गांव के समीप मंगलवार को एक 35 वर्षीय महिला लाखो देवी की नदी की डांड़ में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाखो देवी किसी कार्य से नदी के किनारे गई थी। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पानी में डूब गई।
परिजन के अनुसार लाखो देवी का पारिवारिक जीवन पहले से ही संघर्षों से भरा हुआ था। उनके पति रामबालक यादव फिलहाल उनसे अलग रहते थे और किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं करते थे। लाखो देवी अपने पीछे तीन मासूम बेटियों को छोड़ गई हैं। जिनकी उम्र अभी कम है।
लाखों देवी के पिता सुरेंद्र यादव ने उनकी बेटी नदी के किनारे पानी से भरे एक गहरे हिस्से में डूबी हुई थी। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
