कोलकाता, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के आनंदपुर इलाके में मंगलवार सुबह एक महिला की बहुमंजिली इमारत से गिरकर मौत हो गई। मृतका की पहचान 44 वर्षीय संचिता अग्रवाल के रूप में हुई है।
घटना कोलकाता के अरबाना कॉम्प्लेक्स के टावर नंबर-चार की है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 5:30 बजे संचिता का अचेत शरीर इमारत के नीचे पड़ा देखा गया। तुरंत उन्हें एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव की पहचान मृत महिला की दो बेटियों सुहाना और भूमि अग्रवाल ने की।
परिवार ने बताया कि संचिता शांत स्वभाव की थीं और पिछले कुछ दिनों से अवसाद में भी थीं। शक जताया जा रहा है कि इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने 19वीं मंज़िल के बालकनी के पास से एक स्टूल भी बरामद किया है। अनुमान है कि वहीं से उन्होंने छलांग लगाई।
हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। मृत महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
