Uttar Pradesh

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

महिला का आवास
घायलों को ले जाती है एंबुलेंस

अमेठी, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर तीन मौलवी खुर्द गांव में भारी बारिश के बीच हुए जल भराव को निकालने के लिए प्रयास कर रही महिला विद्युत करंट की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसको बचाने पहुंचे उसके तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है।

बुधवार की सुबह से ही अमेठी जिले में बारिश हो रही है। मौलवी खुर्द गांव में रहने वाली विधवा महिला कलावती अपनी झोपड़ी के पास जमा हुए पानी को निकालने गई थी। तभी ऊपर से गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गई। कलावती को बचाने के लिए उसके बच्चे भी दौड़े, वह भी विद्युत करंट से की चपेट में आ गए। शोरगुल सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पोल से तार तोड़कर चारों को अलग किया। तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से ग्रामीण चारों लोगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचे। डॉक्टरों ने विधवा महिला कलावती (45) को मृत घोषित कर दिया। झुलसी पुत्री रोशनी (13), पुत्र आशीष कुमार (22) और बहू शिवानी (19) को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। जहां पर तीनों का इलाज चल रहा है। जायस कोतवाली के प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत हुई है। उसके दो बच्चे और बहू झुलस गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घटना की सूचना तहसील प्रशासन को भी दे दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top