Uttar Pradesh

मौरंग से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर पलटने से महिला की दबकर मौत

मौरंग से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर पलटने से महिला की दबकर मौत

परिजनों ने पुलिस पर अवैध खनन में मिलीभगत का आरोप लगाया

हमीरपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मझगवां थाने के गढ़हर गाँव में सोमवार को एक ओवरलोड बालू से भरा ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर महिला की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बतादें कि मझगवां थाने के गडहर गांव के पास से धसान नदी बहती है। जहां हर रोज अवैध रूप से ट्रैक्टरों से अवैध मौरंग का खनन होता है। सोमवार को जानकी 35 पत्नी मुल्लू सिंह धसान नदी पर चल रहे बालू खनन में मजदूरी का काम करने गई थी। जानकी के साथ गांव की विमला, रामप्रसाद और अजय के साथ मौरंग से भरे ट्रैक्टर में बैठकर आ रही थी। नदी के पास चढ़ाई के दौरान अचानक से ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से जानकी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विमला घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध खनन पुलिस और माफियाओं की मिलीभगत से बेखौफ जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि खनन वाहन बिना रोक-टोक एंट्री शुल्क देकर चलते हैं, जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। मृतका जानकी देवी अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं। उनके पीछे नाबालिग पुत्र नीलेश और दो पुत्रियां भावना व रेशमा हैं, जिनका भविष्य अब संकट में पड़ गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top