
हिसार, 29 जून (Udaipur Kiran) । नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए चलाए
जा रहे अभियान के तहत पड़ाव चौकी पुलिस टीम ने एक महिला को काबू करके उसके कब्जे से
2.79 ग्राम हेरोइन बरामद की है। चौकी प्रभारी एएसआई अनूप ने रविवार काे बताया कि पुलिस टीम गश्त
के दौरान विकास नगर में मौजूद थी। इसी दौरान टीम ने सूचना के आधार पर अंबेडकर बस्ती
में एक महिला के नशीला पदार्थ लेकर घूमने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत
मौके पर पहुंची और महिला को काबू कर लिया गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम मोनिका
निवासी अंबेडकर बस्ती बताया। महिला पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक
पॉलिथीन थैली में 2.79 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद नशीला पदार्थ कब्जे में लेकर
महिला मोनिका के खिलाफ थाना शहर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर
लिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
