हाथरस, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हाथरस कोतवाली क्षेत्र के कजरौठी गांव में महिला ने गृह क्लेश के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। 38 वर्षीय कुसुम देवी को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई।
जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी ने महिला को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया। उन्होंने रास्ते भर महिला के बीपी, पल्स और अन्य शारीरिक स्थितियों की निगरानी की। साथ ही विभागीय डॉक्टरों की टीम से सुझाव भी लेते रहे। एंबुलेंस के पायलट सुधीर और ईएमटी राहुल कुमार पांडे ने कुसुम देवी को लगातार उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। समय पर मिले उपचार से महिला की जान बच गई।
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
