West Bengal

शांतिपुर में महिला ने की आत्महत्या

नदिया, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । नदिया जिले में शांतिपुर थानांतर्गत नरसिंहपुर के मध्यपाड़ा इलाके में शनिवार तड़के एक महिला का फंदे से लटकता हुआ शव उसके घर से बरामद किया गया। मृत महिला के परिजनों का आरोप है कि एक सिविक वॉलंटियर की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल शांतिपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार महिला और आरोपित सिविक वॉलंटियर एक दूसरे के पड़ोसी थे। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार तड़के महिला अपने पड़ोसी यानी सिविक वॉलंटियर के घर फूल तोड़ने गई थीं। इसी दौरान सिविक वॉलंटियर ने उन्हें देख लिया महिला को पेड़ से बांधकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे कान पकड़कर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया। इस अपमानजनक घटना के बाद महिला मानसिक तनाव में आ गई थीं।

शनिवार तड़के परिजनों ने महिला को घर में फंदे से लटका पाया। तुरंत शांतिपुर थाने को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवारवालों का यह भी आरोप है कि आरोपित सिविक वॉलंटियर इलाके में अक्सर धौंस जमाता है और पुलिसिया रुतबा दिखाकर लोगों को धमकाता है। महिला के साथ जो व्यवहार किया गया, वह भी उसी मानसिकता का नतीजा था। परिजन आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद से आरोपित फरार है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top