CRIME

मानसिक तनाव के चलते महिला ने आत्महत्या की

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने साेमवार रात को अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि 25 अगस्त की देर रात को सूचना मिली कि जगदंबा एनक्लेव पुराना हैबतपुर निवासी सत्यनारायण शर्मा की पत्नी पुनीता देवी (35) ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों से पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आत्महत्या क्यों की गई है। मृतक महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस मामले में मायके वाले कोई शिकायत करते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary

Most Popular

To Top