
गौतमबुद्ध नगर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर 39 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 10 लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को पूजा चौहान पत्नी धर्मेंद्र चौहान ने थाने में कार्तिकेय, मनजीत अहलावत, सुदीप बारूदी, आयुषी मित्तल तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला के अनुसार उनकी नौकरी छूट गई थी। उनके अनुसार वर्ष 2025 के फरवरी माह में वह सोशल मीडिया के माध्यम से नौकरी ढूंढ़ रही थी। इसी बीच उनकी बातचीत मनजीत अहलावत नामक व्यक्ति से हुई। उसने महिला को बताया कि वह सीपीएल कंपनी में एचआर हेड हैं।
पीड़िता के अनुसार आरोपित महिला से कहा कि वह उसे अपनी कंपनी में नौकरी दिलवा देगा। महिला के अनुसार उसने 27 फरवरी 2025 को सेक्टर 138 स्थित अपने ऑफिस में बुलाया। वहां पर उसने इंटरव्यू किया। धीरे-धीरे महिला उसकी बात पर विश्वास करने लगी। महिला के अनुसार आरोपित ने 17 अप्रैल 2025 को उसे स्पेक्ट्रम मॉल सेक्टर 75 बुलाया। वहां पर उसने एक व्यक्ति से अपनी कंपनी का एमडी कहकर मुलाकात करवाई। उसने कहा कि आपका सिलेक्शन हो जाएगा लेकिन कुछ पैसे जमा कर दो।
महिला के अनुसार 60 हजार रुपये उन्होंने तुरंत यूपीआई के माध्यम से मनजीत अहलावत के अकाउंट में ट्रांसफर किया। महिला के अनुसार इसके बाद उसने आयुषी नामक एक युवती से उसकी मुलाकात करवाई। इन्होंने उसे झांसा दिया कि कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पर जल्द करोड़पति बन सकती है। महिला के अनुसार उसने विभिन्न बार में उनके कहे अनुसार उनके खातों में 10 लाख 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। बाद में महिला को पता चला कि जिस कंपनी में यह लोग इन्वेस्ट करवा रहे हैं, वह भारत में प्रतिबंधित है। उसने करोड़ों रुपये की पूर्व में ठगी की है। महिला के अनुसार आरोपिताें ने उसे विश्वास में लेकर उसके साथ विश्वास घात किया। अब वह आत्महत्या करने की सोच रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
