नाहन, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और नशे के सौदागरों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में संगड़ाह पुलिस ने गुप्त सुचना पर महिला के कब्जे से 96. 72 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस संगड़ाह की टीम जब गश्त पर थी तो गुप्त सूचना मिली कि एक महिला जिसका नाम बिंदी देवी पत्नी स्वर्गीय अमर सिंह निवासी भलाड़ तहसील संगड़ाह ने अपने हाथों से मलकर चरस तैयार की हुई है यदि अभी रेड डाली जाये तो मादक पदार्थ मिल सकते हैं जिसपर संगड़ाह पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए उक्त महिला के घर जाकर तलाशी ली तो एक पॉलीथिन का लिफाफे में 96. 72 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर महिला के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
