
जयपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सदर थाना इलाके में न्यूड वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग से परेशान बुजुर्ग व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन उसके दोस्तों ने उसे बचा लिया और मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि थाना इलाके में स्थित हसनपुरा निवासी 55 वर्षीय अधेड़ का आरोप है कि मध्यप्रदेश निवासी 25 वर्षीय युवती की मां उसकी परिचित है। आए दिन युवती उससे मोबाइल फोन पर अंकल-अंकल कहकर बात करती थी। 3 सितम्बर को युवती की मां ने पीड़ित को कॉल कर बताया कि उसकी बेटी का पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। इसलिए वो बेटी को जयपुर भेज रहीं है और 6 हजार रुपए ऑन लाइन डालने की बात कहीं। पीड़ित ने युवती को 6 हजार रुपए ऑन लाइन डाल दिए। युवती ने 10 सितम्बर को पीड़ित को कॉल जयपुर आने की सूचना दी और 10 हजार रुपए देने के लिए कहा। 10 हजार लेने के बाद युवती आए दिन पीड़ित के मोबाइल पर कॉल करने लग गई।
न्यूड वीड़ियों कॉल कर बनाया स्क्रीन शॉट
आरोप है कि 12 सितम्बर को महिला ने उसे वॉट्सऐप पर वीडियों कॉल किया । जिसमें वो न्यूड थी। महिला ने पीड़ित पर न्यूड होने का दबाव बनाया और नहीं होने पर बदनाम करने की धमकी दी। और ब्लैकमेंल कर 50 हजार रुपए की डिमांड की। 26 सितम्बर को महिला के पति ने वॉट्सऐप कॉल कर पीड़ित को धमकाना शुरु कर दिया और 25 लाख रुपए की डिमांड करने लगा। जिसके बाद आरोपी ने 1 लाख रुपए कैश ले लिए। बाकी 24 लाख रुपए दस दिन में देने का समय दिया। जिसके बाद पीड़ित ने 3 अक्टूबर को फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन उसी वक्त दोस्त मौके पर पहुंचे और उसे बचा लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पीड़ित की हिम्मत बढ़ाई और थाने पहुंच महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran)
