Madhya Pradesh

महिला पर कुल्हाड़ी से हमला, गंभीर घायल

उज्जैन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्यप्रदेश के उज्जैन के ग्राम पिपलिया में पानी फैंकने को लेकर हुए विवाद के बाद भतीजे ने चाची पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। गेंदूबाई पति शिवनारायण सूर्यवंशी 30 वर्ष निवासी ग्राम पिपलिया ने बताया कि पानी फैंकने को लेकर जेठानी अवंताबाई से बहस हो गई थी। जिसमें अवंताबाई ने अपने बेटे राकेश को बुला लिया। राकेश ने झगड़ा करते हुए कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने गेंदूबाई को चरक अस्पताल में भर्ती कराया।

दो भाइयों में विवाद- माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम नीमखेड़ा करेली में रहने वाले बाबूलाल पिता रामचंद्र प्रजापति 55 वर्ष ने पत्नी से गोबर फेंकने को कहा। इस बात को लेकर उसका छोटा भाई गोविंदलाल प्रजापति नाराज हो गया और उसने लाठी से मारपीट कर दी। मारपीट में बाबूलाल के हाथ में चोट आई। परिजनों ने उसे तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top