चराईदेव (असम), 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । चराईदेव जिला के सोनारी डिप्ली चाय बागान में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति की हत्या किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि अंजली तांती नामक महिला दाव से हमला कर संजय उरांग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हत्या की आरोपित अंजली को गिरफ्तार कर लिया है।
संजय की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए हत्या में शामिल अंजली को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
