
मुरादाबाद, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद में सोमवार को हुई झमाझम बारिश मौसम में अचानक बदलाव आ गया और बीते दस दिन से उमस भरी भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को काफी हद तक राहत मिल गई। वहीं मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में आज शाम बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे एक महिला और पुरुष किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
बिलारी के मोहल्ला अंसारियान पूर्वी के पास सरकड़ा गांव के जंगल में सोमवार दोपहर बाद दो किसान खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहल्ला अंसारियान फुलवारी रोड निवासी साहबजादी (60) पत्नी नन्हे उर्फ हमीद और मिलक नगलिया गांव निवासी शिव सिंह (58) पुत्र मुरारी लाल के रूप में हुई है। शिव सिंह ने बटाई पर जमीन लेकर धान की फसल बोई थी।
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार शाम करीब चार बजे शिव सिंह खेत में धान काटने गया था। तभी अचानक तेज गर्जना और चमक के साथ बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, साहबजादी अपने पति नन्हे उर्फ हमीद के साथ पालक की फसल की गुड़ाई कर रही थीं। दोनों खेत के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे थे। बिजली गिरने के दौरान साहबजादी भी कुछ ही दूरी पर थीं, जिससे उनकी भी मौके पर मौत हो गई। हमीद ने घबराकर शोर मचाया और आसपास के किसानों को बुलाया। ग्रामीणों ने दोनों को हिलाया-डुलाया, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। सूचना फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। परिजन साहबजादी को लेकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मृतक शिव सिंह व मृतका साहबजादी के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
