Uttar Pradesh

महिला ने पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, वीडियो वायरल

 (Udaipur Kiran)

– पुलिस और वाहन स्टैंड कर्मी के बीच सड़क पर नोकझोंक, श्रद्धालु से बदसलूकी का आरोप

मीरजापुर, 22 जून (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के पुरानी वीआईपी रोड स्थित वाहन स्टैंड को लेकर रविवार को दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक वीडियो में स्थानीय महिला सोनी देवी ने कस्बा इंचार्ज पर दस हजार रुपये महीना अवैध वसूली का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि वह पार्किंग स्टैंड पर काम करती हैं और जब श्रद्धालु प्रसाद खरीदते हैं, तो उनसे वाहन शुल्क नहीं लिया जाता।

सोनी देवी का आरोप है कि पुलिस आए दिन वसूली के लिए दबाव बनाती है और रविवार को विरोध करने पर उनके बेटे को जबरन उठा ले गई। वहीं, वायरल हुए दूसरे वीडियो में कस्बा इंचार्ज और वाहन स्टैंड कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की होते देखी जा सकती है। इस दौरान एक श्रद्धालु से पैसे मांगने और बदसलूकी के आरोप पर विवाद हुआ, लेकिन वीडियो में श्रद्धालु ने ऐसी किसी घटना से साफ इनकार किया।

घटना के बाद स्टैंड कर्मियों का पूरा परिवार सड़क पर उतर आया और पुलिस से हाथापाई की नौबत आ गई। बता दें कि हाल ही में इसी वाहन स्टैंड पर श्रद्धालु से अवैध वसूली और दुर्व्यवहार के मामले में एक स्टैंड कर्मी को जेल भेजा गया था।

पुलिस का दावा, आरोप निराधार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए विन्ध्याचल थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस की जांच में महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया गया है। पुलिस के अनुसार, वाहन स्टैंड संचालक कल्लू सोनी द्वारा तय शुल्क से अधिक वसूली की शिकायत मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि कल्लू सोनी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं और मौके पर स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला ने बताया कि वाहन स्टैंड को लेकर लंबे समय से विवाद की स्थिति है, जिसे सुलझाने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या पुलिस दुर्व्यवहार की गहन जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top