RAJASTHAN

आरपीएफ की तत्परता से ऑपरेशन अमानत फिर बना भरोसे का प्रतीक

आरपीएफ की तत्परता से “ऑपरेशन अमानत” फिर बना भरोसे का प्रतीक

काेटा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी वस्तुओं की देखरेख के प्रति पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल का रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) लगातार संवेदनशीलता का परिचय दे रहा है। “ऑपरेशन अमानत” अभियान के तहत आरपीएफ पोस्ट कोटा ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन संख्या 12904 एक्सप्रेस में यात्रियों द्वारा भूलवश छोड़े गए दो बैगों को सुरक्षित रूप से उनके स्वामी तक पहुंचाया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि आरपीएफ कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 12904 एक्सप्रेस के कोच क्रमांक एस–02 की सीट संख्या 31 पर एक यात्री का पिट्ठू बैग और एक जिम बैग रह गया है। सूचना मिलते ही आरपीएफ कंट्रोल रूम कोटा ने “रेल मदद” प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्रवाई प्रारंभ की। ट्रेन के कोटा स्टेशन पहुँचते ही आरपीएफ के प्रधान आरक्षक महेन्द्र मीणा ने संबंधित कोच की तलाशी ली, जिसमें दोनों बैग सुरक्षित बरामद कर लिए गए।

दोनों बैगों को आरपीएफ पोस्ट कोटा में जमा कर लिया गया और यात्री से संपर्क स्थापित किया गया। सूचना मिलने पर यात्री के भाई अंकुश कुमार जैन (दिल्ली निवासी) कोटा पहुंचे। आरपीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों बैग खोले गए, जिनमें कपड़े और जिम का सामान सुरक्षित पाया गया।

उप निरीक्षक अंबेश कुमार गौतम द्वारा सत्यापन के उपरांत, गवाहों की मौजूदगी में दोनों बैगों को सुपुर्दगी नामे के तहत यात्री के भाई को सौंप दिया गया। बरामद वस्तुओं की कुल कीमत लगभग पंद्रह हजार रुपये आंकी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top