
पानीपत, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत जिले में अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर मंगलवार सुबह ओएचई लाइन टूटने से रेलवे यातायात बाधित हुआ। इस दौरान मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से आधे से दो घंटे तक की देरी से चली। ओएचई वायर टूटने की सूचना मिलते ही इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त किया, तब जाकर रेलवे यातायात बहाल हो पाया।
कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने बताया कि दीवाना गांव के पास सुबह ओएचई लाइन टूट गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर इंजीनियरिंग टीम को भेजकर लाइन को को दुरुस्त करवा दिया गया है। इंजीनियरों को लाइन ठीक करने में करीब डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पानीपत से गुजरने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चली।
वहीं रेलवे अधिकारी धीरज कपूर ने बताया कि ओएचई लाइन टूटने का कारण पता नहीं चल पाया है। जिसकी जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है। सुबह के समय पानीपत से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेन 10 से 15 मिनट तक लेट रही। जिनमें ये ट्रेन लेट हुई । पानीपत से नई दिल्ली। कुरूक्षेत्र से हजरत निजामुद्दीन। झेलम एक्सप्रेस। कुरूक्षेत्र से दिल्ली। कुरूक्षेत्र से हजरत निजामुद्दीन 3 घंटे लेट रही।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
