Madhya Pradesh

राजा भोज एयरपोर्ट पर विंटर सीजन शुरू, भोपाल-दिल्ली के बीच आज से नई फ्लाइट

राजा भोज एयरपोर्ट

भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आज रविवार से विंटर सीजन की शुरुआत हो गई है। यह सीजन यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं और हवाई कनेक्टिविटी में विस्तार लेकर आया है। इस शेड्यूल में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव दिल्ली रूट पर हो रहा है। एयर इंडिया एयरलाइंस भोपाल से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त डेली फ्लाइट शुरू कर रही है।

दरअसल, विंटर शेड्यूल के तहत दिल्ली, गोवा और अन्य प्रमुख शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू होंगी। इससे न सिर्फ कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि दिल्ली रूट पर किराया भी 5 से 10 प्रतिशत तक कम होने की उम्मीद है। एयर इंडिया भोपाल से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करने जा रही है, जिससे रोजाना उड़ानों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो जाएगी। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस महीने के पहले, तीसरे और पांचवें रविवार को दिल्ली के लिए एक स्पेशल फ्लाइट संचालित करेगी।

इसके अलावा, इंडिगो की भोपाल-गोवा के बीच बंद पड़ी फ्लाइट भी आज फिर से पटरी पर लौट आएगी, जो छुट्टियों के मौसम में पर्यटकों के लिए राहत लेकर आएगी। विंटर शेड्यूल के तहत भोपाल से कोलकाता और बेंगलुरु के लिए भी नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने नवी मुंबई और जेवर एयरपोर्ट (नोएडा) के लिए एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट स्लॉट बुक किए हैं, जबकि पुणे रूट पर दो नई फ्लाइटें शुरू होंगी। कुल मिलाकर, इन बदलावों से भोपाल 13 से अधिक शहरों से डायरेक्ट कनेक्ट होगा और दैनिक उड़ानों की संख्या 50 से ऊपर पहुंचने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top