
नैनीताल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शारदा संघ नैनीताल के तत्वावधान में नगर के फ्लैट मैदान में आयोजित हुई 55वीं ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी गयी है।
टिनी टाट ग्रुप में वृंदावन पब्लिक स्कूल के कनिष्क नगरकोटी ने प्रथम, सेंट जॉन्स स्कूल की चैतन्या जोशी द्वितीय तथा इसी विद्यालय की रिद्धिमा पडियार तृतीय रहीं। मिनी ग्रुप में एमएलएसबीवीएम की कृतिका बिष्ट प्रथम, एसएसवीएम की जैनब द्वितीय तथा सेंट जोसेफ स्कूल के वेदांत पालीवाल तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह सब जूनियर ग्रुप में सेंट जोसेफ स्कूल के तेजस घंस्याल प्रथम, सेंट मेरी की रियांसी बिष्ट द्वितीय तथा सेंट जॉन्स स्कूल की रियांसी राज तृतीय रहीं। जबकि जूनियर ग्रुप में सनवाल स्कूल के भावेश बिष्ट ने प्रथम, द मदर्स हार्ट स्कूल के एकलव्य बिष्ट द्वितीय तथा एमएलएसबीवीएम की आविका भाकुनी तृतीय रहीं। मिडिल ग्रुप में एमएलएसबीवीएम की समारा खान प्रथम, सेंट मेरी कान्वेंट कॉलेज की वैभवी मेहरा द्वितीय तथा एमएलएसबीवीएम की रोजम बी तृतीय तथा सीनियर ग्रुप में एमएलएसबीवीएम की कामाक्षी साकया प्रथम, सेंट मेरी कान्वेंट कॉलेज के दिव्यांशु रिजाल द्वितीय तथा एमएलएसबीवीएम की प्रतिभा बिष्ट तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में नगर सहित आसपास के विद्यालयों के कुल 962 विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक मिस्टर लाल ने किया। बताया गया है कि समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण आगामी 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
