Sports

जीत सबसे अहम, रन रेट नहीं: तौहीद हृदॉय

शॉट खेलते बल्लेबाज तौहीद हृदॉय

अबू धाबी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरुवार को हांगकांग के खिलाफ सात विकेट की जीत के बाद बांग्लादेश के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज तौहीद हृदॉय ने साफ कहा कि टीम का ध्यान केवल मैच जीतने पर था, रन रेट की चिंता पर नहीं।

हृदॉय ने कहा, हम मैच को जल्दी खत्म कर सकते थे लेकिन स्थिति की मांग को समझते हुए हमने सुरक्षित खेलना चुना। हमारी मानसिकता हमेशा जीतने की होती है। हम नहीं चाहते थे कि मैच हमारे हाथ से फिसल जाए।

उन्होंने माना कि खुद की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। हमने कोशिश की थी कि जल्दी खत्म करें लेकिन मैं गेंद को अच्छी तरह से कनेक्ट नहीं कर पा रहा था। नतीजा सबसे ज्यादा मायने रखता है, एक-दो ओवर पहले खत्म करने से ज्यादा, उन्होंने कहा।

हृदॉय ने आगे कहा कि टीम अभी रन रेट की बजाय बड़ी जीतों पर नजर रखेगी। हमारा लक्ष्य अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराना है। इस समय रन रेट पर ध्यान देने के बजाय हमें साझेदारी और स्थिरता को प्राथमिकता देनी होगी।

हांगकांग के खिलाफ चुनौती को लेकर उन्होंने कहा, टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम बड़ा कर सकती है। हांगकांग जैसी टीमें अनजानी होती हैं, इसलिए मुश्किल पेश आती है। विकेट पर गेंद रुक रही थी, लेकिन हमने अच्छी तरह अनुकूलन किया और जीत हासिल की।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top