Jharkhand

सिरिबेल्‍ला पंचायत समिति के गठन के लिए 20 जुलाई से करेंगे बैठक

कांग्रेस की फाइल फोटो

रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत समिति के गठन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सिरिबेल्लाे प्रसाद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश 20 जुलाई से सभी जिलों में जिला अध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक पर्यवेक्षक एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे।

यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने दी।

उन्होंने बताया कि इस क्रम में दोनों नेता 20 जुलाई को पंचायत समिति के गठन के लिए पूर्वी और सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक और मंडल अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।

साथ ही दोपहर दो बजे से जिला अध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक पर्यवेक्षक और शहरी निकायों के चुनाव के लिए मनोनीत पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

धनबाद में पंचायत समिति के गठन को लेकर बैठक 22 को-

21 जुलाई को हजारीबाग में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ के ग्राम पंचायत के गठन के लिए प्रशिक्षण शिविर और दोपहर दो बजे से समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। वे रात्रि विश्राम धनबाद में करेंगे। 22 जुलाई को धनबाद में धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के जिला, प्रखंड, मंडल अध्यक्ष और पर्यवेक्षक के साथ ग्राम पंचायत समिति के गठन के लिए प्रशिक्षण शिविर में और दोपहर दो बजे से आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके अलावा 23 जुलाई को बेतला में लातेहार, पलामू, गढ़वा के पंचायत समिति के गठन के लिए जिला, ब्लॉक, मंडल अध्यक्ष और पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण शिविर और दोपहर दो बजे से जिला और प्रखंड अध्यक्ष, पर्यवेक्षक और शहरी निकाय के लिए गठित पर्यवेक्षकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। 24 जुलाई को सह प्रभारी पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के श्राद्ध क्रम में भाग लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top