गुमला, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के भरनो प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र करंज पंचायत अंतर्गत मालादोन गांव में जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। हाथियों ने रविवार रात गांव के किसान खिलेश्वर गोप, रुना मुंडा, नेरू खड़िया, बिरसा खड़िया, सुकरा खड़िया, भोला सिंह, माहा खड़िया, मनीष प्रधान, डेडो मुंडा और कीनू मुंडा के खेतों में लगी धान की फसल को रौंदकर पुरी तरह से बर्बाद कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल से निकल कर पांच-छह हाथियों का झुंड खेतों में कई घंटों तक धान की फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया। इसकी सूचना वन विभाग, बसिया को दी गई। लेकिन वन विभाग ने हाथियों को खदेड़ने की कोई पहल नहीं की। किसान खिलेश्वर गोप ने बताया कि हमलोग बहुत मुश्किल से धान की खेती की है। इस खेती से ही हमें सालभर अनाज मिलता है और पूरा परिवार का पेट भरता है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से तो हमलोग परेशान हैं ही। वहीं पीड़ित सभी किसानों ने वन विभाग से हाथियों के भगाने की मांग करते हुए उन्हें विभाग की ओर से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
