
शोणितपुर (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले के रंगापारा थाना अंतर्गत जामुनबील गांव में जंगली हाथियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने कई ग्रामीणों के घरों को तोड़ डाला।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जंगली हाथी सोमवार की देर रात अनानक गांव में घुस आए, जिसे देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। देखते ही देखते जंगली हाथियों ने कई ग्रीमिणों के घरों को तोड़ा डाला, साथ ही घरों में रखे हुए अन्न एवं खाद्यान्न को भी नुक्सान पहुंचाया।
हाथियों ने नारियल के पेड़, सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभों के साथ ही बाग-बगीचे को भी तहस-नहस कर दिया। गांव में जंगली हाथियों का प्रवेश होने पर, लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। घंटों की मशक्कत के बाद गांव के लोग जंगली हाथियों को खदेड़ने में सफल रहे।
(Udaipur Kiran) / जयकिशोर झा
