
चिरांग (असम), 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के चिरांग जिले के बिजनी क्षेत्र के भारत-भूटान सीमा से सटे 3 नंबर नतुन माटी गांव में हाथी की मौत का मामला सामने आया है, जहां एक जंगली हाथी की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने गुरुवार काे बताया कि पास के मानस राष्ट्रीय उद्यान से यह हाथी भोजन की तलाश में गांव में प्रवेश कर गया था। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने एक बागान के पास बिजली के तार में फंसे हुए हाथी को मृत अवस्था में देखा।
बताया गया कि गांव के एक व्यक्ति ने अपने सुपारी के बागान की रक्षा के लिए घर के चारों ओर अवैध रूप से हाई-वोल्टेज बिजली का तार बिछाया था। उसी तार के संपर्क में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई।
रिपोर्टों के अनुसार, लगातार हो रहे वनों की कटाई के कारण जंगलों में भोजन की कमी हो गई है, जिससे हाथी अब गांवों और आबादी वाले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी के चलते मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश