WORLD

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में किफायतुल्लाह के घर पर गोलीबारी में घायल बेटे-बेटी की मौत, पत्नी गंभीर

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के मुफ्ती किफायतुल्लाह। फोटो-फाइल

इस्लामाबाद (पाकिस्तान), 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के मुफ्ती किफायतुल्लाह गोलीबारी में घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मुफ्ती किफायतुल्लाह मलकंद जिले की तहसील बटखेला स्थित अपने आवास पर हुई गोलीबारी में जख्मी हो गए।

जियो न्यूज की खबर में लेवी के अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी गई कि जेयूआई-एफ के जिला अध्यक्ष किफायतुल्लाह को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस गोलीबारी में उनके बेटे और एक बेटी की मौत हो गई। उनकी पत्नी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया गया है कि हमलावर मौके से फरार हो गया।

किफायतुल्लाह पर यह ताजा हमला जेयूआई-एफ़ नेताओं पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि में हुआ है। इस साल मार्च में बलूचिस्तान के खुजदार जिले में जेयूआई-एफ के दो नेताओं वडेरा गुलाम सरवर और मौलवी अमन उल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top