Uttar Pradesh

पति से बात करने के बाद पत्नी ने निगला जहर, हालत नाजुक

– कुछ दिनों से मायके में रह रही थी महिला, जांच में जुटी पुलिस मीरजापुर, 22 जून (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में रविवार को एक 22 वर्षीय महिला द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति से फोन पर बातचीत के कुछ ही देर बाद जहर खा लिया। स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरअसल, चौखड़ा गांव निवासी सोहनी पटेल (22) की शादी चुनार निवासी मनोज से हुई थी। कुछ दिनों से सोहनी अपने मायके में रह रही थी। रविवार को उसने पति से फोन पर बातचीत की। बातचीत के बाद अचानक उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों के अनुसार, सोहनी को उल्टी होने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा। गंभीर स्थिति में उसे तत्काल सीएचसी राजगढ़ ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान परिजन उसे किसी निजी अस्पताल में ले गए। वहां से भी राहत न मिलने पर करीब दो घंटे बाद उसे फिर सीएचसी राजगढ़ लाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक महिला द्वारा जहर खाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों और पति से पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top