नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के त्रिनगर इलाके में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक पुजारी ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त उनकी 11 साल की बेटी उसी कमरे में सो रही थी।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 1:05 बजे केशव पुरम थाना पुलिस को एक महिला के फंदे से लटकने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि घटना गणेशपुरा, मकान नंबर 1514/105, चौथी मंजिल पर हुई है। वहां एक 40 वर्षीय महिला सुषमा शर्मा का शव कमरे में मिला।
इधर पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मृतका के पति दिनेश शर्मा कनैया नगर स्थित शिव मंदिर में पुजारी का काम करता है, ने पूछताछ में पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि पत्नी से आए दिन झगड़े होते थे, जिसके चलते उसने गुस्से में आकर पहले तकिए से उसका मुंह दबाया और फिर गमछे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। बाद में उसे फंदे से लटकाने की कोशिश की, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।
सूचना पर पहुंची क्राइम और एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में केशव पुरम थाने हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।
————–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी