Chhattisgarh

कवर्धा : साे रही पत्नी पर सब्बल से हमला, उपचार के दाैरान माैत

कवर्धा, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दिपावली की रात पति ने गहरी नींद में सो रही पत्नी पर सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरा मामला पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम सोढ़ा का है।

पांडातराई थाना पुलिस से आज बुधवार काे मिली जानकारी के अनुसार, दिपावली की रात आरोपित परसुराम गेन्ड्रे ने अपनी पत्नी अशमनी पर सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। उस वक्त अशमनी कमरे में सो रही थी। हमले के बाद महिला को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना के बाद पांडातराई पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पति परसुराम गेन्ड्रे को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना में इस्तेमाल हथियार (सब्बल) भी बरामद हुआ है। फिलाहल किस विवाद के चलते हत्या हुई है, इसकी जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top