Haryana

पलवल:पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को छोड़ा

पलवल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में प्रेम विवाह का एक मामला विवादों में घिर गया है। युवक का आरोप है कि उसने पत्नी को दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कराई, लेकिन नौकरी लगते ही उसने रिश्ता तोड़ दिया। पीड़ित पति ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

पलवल के रहने वाले 26 वर्षीय पीतम की शादी आर्य समाज मंदिर में युवती से हुई थी। पीतम का कहना है कि विवाह के बाद उसने पत्नी को पढ़ाई में सहयोग दिया और दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कराई। मेहनत रंग लाई और युवती का चयन कॉन्स्टेबल पद पर हो गया। पीतम का आरोप है कि नौकरी लगते ही पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया और मायके चली गई। इतना ही नहीं, उसने अदालत में यह तक कह दिया कि शादी धोखे से कराई गई थी। इससे आहत पति ने अदालत में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है।

अदालत ने मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। हालांकि अब तक न तो पत्नी और न ही पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। पति का कहना है कि उसने जीवन के सपनों को पूरा करने में पत्नी का हरसंभव साथ दिया, लेकिन अब उसी ने उसे धोखे का नाम देकर छोड़ दिया। युवक का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम पहले से सोची-समझी साजिश प्रतीत होता है। अब वह समाज और अदालत से न्याय की उम्मीद लगाए हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top