Uttar Pradesh

पति की मौत से आहत पत्नी ने पानी की टंकी से लगाई छलांग,मौत

टंकी पर।चढ़ी महिला नैना की फोटो

कानपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित पानी की टंकी पर एक महिला चढ़ गई। महिला को टंकी पर चढ़ा देख इलाकाई लोगों की भीड़ जुट गई। महिला टंकी की रेलिंग पकड़कर लटकी रही। फिर एकाएक छलांग लगा दिया और सीधे जमीन पर आ गिरी। आनन-फानन में एम्बुलेंस के जरिये उसे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

अम्बेडकर नगर में रहने वाली नैना (35) के पति शुभम की दो महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वह अपने सास-ससुर और पांच साल की बेटी के साथ रहती थी। पति की मौत के बाद से ही नैना काफी परेशान रहने लगी। जिसके चलते वह अवसाद में रहने लगी। पति की मौत का गम उसे इस कदर दिल पर लगा कि वह बात-बात पर जान देने की बात कहने लगी लेकिन किसी को भी नहीं मालूम था कि वह इस तरह का भी कदम उठा सकती है।

इसी अवसाद के चलते शुक्रवार काे वह शास्त्री नगर स्थित ऊंचा पार्क पहुंची। जहां पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई। कुछ देर बाद इलाकाई लोगों की नजर उस पर पड़ी, काफी देर तक उसे नीचे उतरने को लाेग कहते रहे लेकिन वह लटकी रही और कुछ ही देर बाद उसने रेलिंग से हाथ छोड़ दिया। जिससे वह टंकी से नीचे आ गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला ने अवसाद के चलते टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली है। प्रकरण में संबंधित थाना काकादेव पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top