Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी ने लगाई  फांसी, पति फरार

घटना के बाद जुटी आसपड़ोस की महिलाएं

औरैया, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीघेपुर के मजरा जगतपुर में मंगलवार की शाम चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

कोतवाली प्रभारी ललित त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत बीघेपुर के मजरा जगतपुर में रहने वाले मानसिंह की पत्नी अलका देवी ( 28) ने फांसी लगाकर जान दी है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

परिजनाें से पता चला कि अलका देवी की शादी 6 मार्च 2018 को जगतपुर निवासी मानसिंह दोहरे से हुई थी। दंपति के दाे बच्चे ललित (5) और विशाल (2) हैं। अलका पति एवं बच्चों के साथ अलग मकान में रहती थी। उसका मायका सींग का पुरवा, थाना सहायल में है। पति मानसिंह दोहरे घटना के बाद से लापता हैं, जिससे मामले में संदेह और बढ़ गया है। पति के दो बड़े भाई अहिवरन और मुलायम अपने-अपने परिवारों के साथ अलग रहते हैं।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। मृतका के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।पति के लापता होने और पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार