अलीपुरद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पेशे से गाड़ी चालक अपनी पत्नी को अपने चाचा ससुर के साथ अंतरंग पल बिताते देखा। फिर पति-पत्नी के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसी हंगामे के चलते पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। मृतका का नाम सावित्री रॉय है। इस घटना से अलीपुरद्वार के एक नंबर ब्लॉक के सालकुमारहाट दो नंबर ग्राम पंचायत के कलाबरिया गांव में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलाबरिया गांव के निवासी नरेन रॉय और सावित्री रॉय पति-पत्नी हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी एक साल पहले हुई थी। पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले चाचा की गाड़ी चलाकर नरेन गुजारा करता है। जिस वजह से चाचा का उनके घर में आना-जाना लगा रहता था। शुक्रवार को वह काम से जब घर लौटा तो उसकी पत्नी को चाचा के साथ अंतरंग पल बिताते देखा। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान नरेन ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। इस अपमान के चलते उसकी पत्नी सावित्री घर छोड़कर निकल गई। शनिवार सुबह सावित्री का शव पास के जंगल में फंदे से लटका हुआ पाया गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से पड़ोसी चाचा फरार है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। इस बीच, खबर मिलने पर सोनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि अभी तक विवाहेतर संबंधों को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
