CRIME

पति काे खाने में जहर देकर मारने वाली पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार

खुलासा करती पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फिराेजाबाद जिले की थाना टूण्डला पुलिस टीम ने शुक्रवार को प्रेमी के सहयोग से पति को खाने में जहर देकर हत्या करने वाली पत्नी को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार काे बताया कि 14 मई को सुनील कुमार की उसकी पत्नी शशी ने अपने प्रेमी यादवेंद्र व सहयोगी वेदप्रकाश के साथ मिलकर खाने में जहर देकर हत्या कर दी थी। इसका मुकदमा मृतका की मां रामढकेली ने थाने पर दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अभियुक्त घटना के बाद से फरार थे। थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार ने पुलिस टीम की मदद से वांछित अभियुक्त यादवेन्द्र और शशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशान देही पर पार्सल से मंगाई गई जहरीले पदार्थ की पैकिंग और जहर दिए जाने वाले बर्तन को बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, सुनील की पत्नी शशि का यादवेंद्र के साथ अवैध संबंध था, जिसमें सुनील बाधक बन रहा था। इसके बाद दाेनाें ने उसे रास्ते से हटाने के लिए याेजना बनायी। सुनील के खाने में लगातार दो बार जहर दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top