Uttrakhand

यमुनोत्री हाईवे पर 344 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण का काम शुरू

उत्तरकाशी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम का हाईवे दूसरे चरण का कार्य नवरात्र के शुभ अवसर पर शुभारंभ हो गया है। करीब 344 करोड़ की लागत से पालीगाड से जानकीचट्टी तक यमुनोत्री हाईवे चौड़ीकरण कार्य पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो गया है। क्षेत्र में हाईवे काफी संकरे और खस्ताहाल था लेकिन अब हाईवे के चौड़ीकरण से चारधाम यात्रा सुगम होगी।

एस और पी इंफ्रास्ट्रक्चर एवं यशमिथा (जेवी) के सीनियर मैनेजर गोपाली श्रीनिवासुलु रेड्डी सहित विभागीय अधिकारियों ने चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। पालीगाड से जानकीचट्टी तक 22.72 किलोमीटर हाईवे के क्षेत्र का ऑलवेदर परियोजना के तहत 344 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण कार्य होगा जिसमें 260 करोड़ का सिविल वर्क होगा।

पालीगाड से जानकीचट्टी तक सड़क काफी संकरी है जिसके चौड़ीकरण की आस क्षेत्र के लोग काफी लंबे समय से लगाए हुए थे। वहीं अब लोगों की यह आस जल्दी ही पूरी हो जाएगी। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी चारधाम परियोजना के तहत ऋषिकेश से लेकर चारों धामों को जोड़ने वाले हाईवे का ऑल वेदर परियोजना के तहत चौड़ीकरण किया जाना है।

इसमें यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला हाईवे भी शामिल है। यमुनोत्री हाईवे धरासू बैंड से लेकर पालीगाड तक तो हाईवे चौड़ा हो गया लेकिन पालीगाड से जानकीचट्टी तक का यह एरिया कुछ विवादों के कारण चौड़ीकरण होने से छूट गया था जिसका चौड़ीकरण के लिए अब विधिवत शुभारंभ हो गया है।

एनएच के ईई मनोज रावत ने बताया कि निर्माण कार्य एजेंसी को पहले यमुनोत्री हाईवे पर बारिश के कारण प्रभावित हुए जगहों पर कार्य करने को कहा गया है। इस मौके अखिलेश उनियाल, अभिषेक उनियाल मनीष चौहान, सागर राणा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top