Uttar Pradesh

पीडब्ल्यूडी की सुस्ती से फंसा चौड़ीकरण कार्य, सड़क बनी गड्ढों का जाल

चुनार किला ढाल पर नाप जोक करते पीडब्ल्यूडी के एई व जेई।

— दो महीने से सिर्फ नापजोख, अतिक्रमण हटाने में विभाग विफल

मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । चुनार नगर के पक्का पुल-बालूघाट मार्ग का चौड़ीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की लापरवाही की भेंट चढ़ता दिख रहा है। विभागीय सुस्ती के चलते न केवल सड़क का चौड़ीकरण कार्य बाधित हुआ है, बल्कि अधूरी खुदाई और बरसात के चलते पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

करीब सवा किलोमीटर लंबे इस मार्ग को पक्का पुल से भरपूर तिराहा तक चौड़ा किया जाना है। इसके लिए महीनों पहले ही टेंडर भी हो चुका है। लेकिन अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी निभा रहे विभागीय अफसर दो महीने से सिर्फ नापजोख कर खानापूरी में जुटे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक माह पूर्व नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम ने कुछ अतिक्रमण चिन्हित कर हटाए थे, लेकिन अधिकतर निर्माण अब भी जस के तस खड़े हैं। इसके बावजूद जल्दबाजी में ठेकेदार ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। उसी दौरान बारिश आ गई, जिससे अधूरी खुदाई से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए।

राहगीरों की मुसीबत

बालूघाट मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। सड़क के जर्जर हालात के कारण राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। जगह-जगह जलभराव, टूटी हुई पटरियां और कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

मंत्री के निरीक्षण के बाद फिर से फीता लेकर पहुंचे अफसर

सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल की समीक्षा बैठक के बाद पीडब्ल्यूडी फिर हरकत में आया। विभागीय अवर अभियंता आरपी चौरसिया और जेई अमरनाथ एक बार फिर फीता लेकर नापजोख करने पहुंचे। चुनार किला ढाल और किला मैदान क्षेत्र में सड़क के किनारों का फिर से चिन्हांकन किया गया। इस दौरान विद्युत विभाग के ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि वह सड़क में बाधा बने दर्जनों खंभों को जल्द हटाएं। साथ ही किला मैदान से ढाल तक नाली निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top