
धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी शहर के श्यामतराई स्थित थोक सब्जी मंडी का सालों बाद भी व्यवस्थित ढंग से व्यवस्थापन नहीं हो पाया , यही कारण है कि थोक सब्जी व्यवसायी परेशान हैं। यहां के व्यवसायियों ने सब्जी मंडी व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है।
शहर की श्यामतराई थोक सब्जी मंडी अव्यवस्था के कारण परेशानी का केंद्र बनी हुई है। मंडी में कुल 19 दुकानें संचालित हो रही हैं, जहां रोजाना शहर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में खरीददार और विक्रेता पहुंचते हैं। लेकिन यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। जगह-जगह कीचड़ जमा है और मवेशियों का मंडराना आम बात हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि गंदगी और अव्यवस्था के कारण खरीदारों को असुविधा होती है, जिससे कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने शीघ्र सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है। थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव, सचिव प्रीतम सोनकर ने आज साेमवार काे बताया कि लगभग 12 साल पहले तत्कालीन कलेक्टर भीम सिंह के अनुरोध पर सभी थोक सब्जी व्यवसायी इतवारी बाजार से श्यामतराई कृषि उपज मंडी में शिफ्ट हुए थे। उस समय यहां कथित रूप से सभी सुविधाएं देने की बात कही गई थी लेकिन वर्तमान में स्थिति इसके उलट है। वर्तमान में यहां 29 दुकानें संचालित हैं। 2014 में जब शिफ्ट हुए थे तब यहां लगभग तीन फीट गड्ढा था। राजनांदगांव की तर्ज पर मंडी बनाकर देने का आश्वासन मिला था, लेकिन स्थिति जस की तस है। सन 2018 तक कोई शुल्क नहीं लिया गया फिर मंडी द्वारा शुल्क जमा करने नोटिस दी गई तब सभी ने यहां शुल्क भी पटाना शुरू कर दिया। व्यवसायियों को यहां सुविधाएं नहीं दी जा रही है। सब्जी विक्रेता विनोद चुगानी का कहना है कि वर्षों से श्यामतराई में थोक सब्जी विक्रय का व्यवसाय करते आ रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्रशासन को यहां पर पक्की सड़क बनानी चाहिए ताकि सभी को सुविधाएं मिल सके। मवेशियों की आवाजाही के कारण काफी परेशानी होती है। मवेशी सब्जी चट कर जाते हैं। थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि प्रशासन से कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
