जलपाईगुड़ी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । एक प्रवासी मजदूर के घर में आग लगने से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया है। यह घटना शनिवार सुबह आंगराभासा-2 नंबर ग्राम पंचायत के उत्तर धुमपाड़ा में हुई है।
सूचना मिलने पर धुपगुड़ी से फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक घर जलकर राख हो चुका था। आग लगने से परिवार के सारे डॉक्यूमेंट भी जलकर राख हो गए। इस घटना से प्रवासी मजदूर का परिवार टूट गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घर राज छेत्री का है। वह सिक्किम में काम करता है। घर में राज की पत्नी और एक बच्चा रहता है। आज सुबह साढ़े नौ बजे उसके घर में आग लग गई। उस समय घर में एक बच्चे के अलावा और कोई नहीं था। जैसे ही उसने आग देखी अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और वहां से भागकर किसी तरह बच निकला। आग में सारा फर्नीचर, कुछ कैश और गहने, जिसमें कुछ दिन पहले खरीदा गया एक स्कूटी सब जलकर राख हो गया। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
घटना से राज छेत्री की पत्नी कल्पना पूरी तरह टूट गई है। नागराकाटा पंचायत समिति की असिस्टेंट प्रेसिडेंट फुलेश्वरी रॉय ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। मैं हर तरह से परिवार के साथ हूं। परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार