
मंडी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोसायटी फॉर रूरल डिवेल्पमेंट एंड एक्शन थलटूखोड जिला मंडी हिमाचल प्रदेश द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के सशक्तिकरण निदेशालय हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सफेद मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग हेतु एक दिवसीय जांच ग्राम पंचायत कार्यालय कटौला चिकित्सा खंड कटौला में आयोजन किया गया।
संस्था के प्रमुख अमर सिंह कौंडल ने बताया कि शिविर में क्षेत्र की नौ पंचायतों के 33 गांवों के114 लोगों ने भाग लिया। शिविर में नेत्र जांच अधिकारी योगेंद्र पाल सरोच द्वारा लोगों के नेत्र जांच की गई। जिसमें सफेद मोतिया के 29 मामले सामने आए। जो कुल उपस्थित संख्या का 26 प्रतिशत रहा। इसकी सूची संबंधित विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु भेजी जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के कार्यकर्ता सोबर दत्त, आरती ठाकुर, मुंशी राम, ग्राम पंचायत कटौला के उप प्रधान शिव चंद, प्रधान ग्राम पंचायत कटौला, टिहरी, शेगली प्रधानाचार्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटौला, कमांद, रीयागडी, बागी, शेगली, सोहन सिंह जल शक्ति विभाग कटौला के कनिष्ठ अभियंता तथा विभिन्न महिला मंडलों का विशेष सहयोग रहा। इस सफल आयोजन के लिए संस्था सभी लोगों का आभार व्यक्त करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
