Uttar Pradesh

थ्रेसरिंग करते समय शॉर्ट सर्किट से लगी आग,ढाई बीघे पुआल और 15 कुंतल धान जला

बेदऊर गांव में धान की खलिहान में लगी आग को बुझाते लोग

– तीन भैसें भी झुलसीं, किसान ने मांगा मुआवजा

मीरजापुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में हलिया थाना क्षेत्र के बेदऊर गांव स्थित गोविंदिया मजरे में सोमवार को धान की थ्रेसरिंग के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे खलिहान में रखा करीब ढाई बीघा का पुआल और 15 कुंतल धान जलकर राख हो गया। आग की लपटों की चपेट में आकर तीन भैंसें भी झुलस गईं।

ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल जनरेटर चलाकर समरसेबल के माध्यम से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। घटना उस समय हुई जब गांव निवासी सगे भाई रविंद्र कुमार और अनिल के खलिहान में धान की थ्रेसरिंग का कार्य चल रहा था।

किसानों ने क्षेत्रीय लेखपाल को आगजनी की सूचना दे दी है और शासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस और प्रशासनिक टीम मामले की जांच में जुटी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा