Uttar Pradesh

बारात से लौटते वक्त ओवरब्रिज पर हुई मारपीट, फिर सड़क हादसे में गई युवक की जान

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार रात रन्नोपट्टी गांव में गई बारात की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब लौटते वक्त दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे माहौल को दहला दिया। पहले ओवरब्रिज पर मारपीट हुई, फिर सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई।

विजयपुर के दीनूपुर से बारात जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव गई थी। इसी बारात में जिगना थाना क्षेत्र के बोड़ई गांव निवासी 24 वर्षीय शिवकुमार बिंद, झगड़ू बिंद और अन्य ग्रामीण शामिल थे। विजयपुर निवासी 27 वर्षीय सुहेलखान भी अपने तीन साथियों संग बाइक से रात करीब दस बजे बारात में शामिल होने पहुंच रहा था।

रात 10 बजे के करीब ओवरब्रिज पर किसी बात को लेकर सुहेलखान और अज्ञात युवकों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मारपीट में सुहेलखान गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि उसके दो साथियों को हल्की चोटें आईं। 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घायल सुहेलखान को पीएचसी सर्रोंई भेजा, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इसी बीच, बारात से लौट रहे बोड़ई गांव के शिवकुमार बिंद और उसके साथी जब विंध्याचल थाना क्षेत्र के खम्हरिया दमुआन गांव के पास पहुंचे, तभी गैपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडलाइट वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। शिवकुमार बुरी तरह घायल हो गया। साथियों ने उसे फौरन पीएचसी सर्रोंई पहुंचाया, जहां डॉक्टर पुनीत अग्रवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके दो साथियों को मामूली चोटें आईं।

–घर में कोहराम, शादी में मातम

24 वर्षीय शिवकुमार दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था और अभी अविवाहित था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। शादी की खुशियों में अचानक गम का साया छा गया और किसी तरह रस्में पूरी की गईं।

गैपुरा पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा