
– विधानसभा में पत्रकारों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
चंडीगढ़, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि सदन की कार्यवाही की रिपोर्टिंग करते समय पत्रकार में सयंम और सजगता अनिवार्य है। यहां एक ही छत तले एक ही समय में अगल-अलग दलों के जनप्रतिनिधि अपनी बात रखते हैं और पत्रकारों को बीच का रास्ता निकालते हुए जनिहत की बात को मीडिया प्लेटफार्म पर लेकर आना होता है।
स्पीकर मंगलवार को हरियाणा विधानसभा की तरफ से सदन की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए आयोजित एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। यह पहला मौका है, जब इस तरह से पत्रकारों को विधानसभा की कार्यप्रणाली में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इससे पहले विधायकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए भी यह आयोजन किए जा चुके हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा कानून निर्माण की संस्था नहीं बल्कि यह राज्य के हित में कानून बनाने वाला ऐसा मंच हैं जहां सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दायरे व नीति में रहकर बात रखते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में पारित होने वाले विधेयक की भाषा बेहद संक्षिप्त और टेक्नीकल होती है। इसका सरलीकरण करके आम जनता को समझाने का काम मीडिया करता है। इन बिलों की रिपोर्टिंग के समय मीडिया को बेहद सजग रहने की जरूरत होती है। सदन में कई ऐसे बिल आते हैं जो तत्कालिक घटनाओं से संबंधित होते हैं। ऐसी घटनाओं के बारे में मीडिया का जागरूक होना जरूरी है।
इस अवसर पर 1983 बैच की आईएएस एवं हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने हरियाणा में अपने कार्यकाल के दौरान हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए मीडिया की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने मीडिया कर्मियों को खबरों के संबंध में नियमित लक्ष्य निर्धारित करने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर डिजीटल प्रेशर बढ़ रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में शुरू की गई ई-गर्वनेंस योजनाओं तथा यूआईडी में अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि मीडिया में आ रही युवा पीढ़ी हर सवाल का जवाब तलाशती है जबकि इस क्षेत्र में सहनशक्ति और अध्ययन की भूमिका अहम है। इस अवसर पर आईएएस वर्षा खंगवाल, पीआरएस लेजस्टलेटिव रिसर्च से चक्षु राय, विधानसभा के सचिव राजीव प्रसाद, वरिष्ठ अधिकारी नवीन भारद्वाज, मीडिया एवं जनसंचार अधिकारी दिनेश कुमार, पीआरओ संदीप साहिल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
