Haryana

हिसार : खाना बनाते समय गैस में सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, मकान में लगी आग

आग की घटना के बाद गिरी कमरे की छत व जला पड़ा सामान।

आग से घर में रखा सामान जलकर हुआ राखहिसार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हांसी क्षेत्र के गांव रामपुरा में खाना बनाते समय एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे सिलेंडर के साथ कमरे की छत उड़ गई और कमरे में रखे सामान में आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव रामपुरा निवासी 40 वर्षीय बलजीत की पत्नी शनिवार दोपहर को अपने घर में सब्जी बना रहा थी, कि अचानक से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद घर में आग लग गई और आग ने घर में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि एक कमरे की कड़ियों की छत नीचे आ गिरी और कमरे रखी संदूक चारपाई व अन्य सामान मलबे के नीचे दबने से नष्ट हो गया। वहीं सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में रखे कपड़े, बिस्तर, पंखे, इन्वर्टर बैटरी आदि सहित खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया। घर में आग की घटना के बाद घर की हालत देख बलजीत चक्कर खाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया जिसे लोगों ने खुले स्थान पर ले जाकर डाक्टर को बुला कर दवाई दिलवाई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।ब्लास्ट होने के बाद सिलेंडर का नहीं चला पतारामपुरा गांव में गैस सिलेंडर फटने और आग लगने की सूचना मिलने फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ब्लास्ट के बाद गैस सिलेंडर कहां और कितनी दूर जाकर गिरा, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। मकान मालिक बलजीत ने बताया वह कल ही सिलेंडर भरवा कर लाया था। पड़ोसियों ने किया बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास बलजीत के घर में गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी आग को बुझाने के बाद उसके पड़ोसी और काफी संख्या ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने बाल्टियों व पाइप के जरिए घर में लगी आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड एक गाड़ी व कर्मियों ने घर में लगी आग पर काबू पाया।ग्रामीणों के अनुसार बलजीत के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है। बलजीत उसकी पत्नी गांव में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। आग की घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बलजीत की दयनीय हालत को देखते हुए आर्थिक मदद किए जाने की गुहार लगाई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top