
– समूह से समृद्धि की ओर, आदर्श प्रेरणा महिला समिति की वार्षिक सभा
मीरजापुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत शनिवार को पड़री स्थित विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में समूह से समृद्धि की ओर विषयक वार्षिक आमसभा संपन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श प्रेरणा महिला संकुल समिति की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मझवां विधायक सूचिस्मिता मौर्य और ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी खंड विकास अधिकारी महेंद्र पटेल ने की, जबकि संचालन अखिलेश श्रीवास्तव ने किया।
अपने उद्बोधन में विधायक सूचिस्मिता मौर्य ने एनआरएलएम को ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना नारी शक्ति को सबल बनाने का माध्यम है। जब महिला शिक्षित और आत्मनिर्भर होगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा।
सहज भाषा में महिलाओं से संवाद करते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा कि मैं विधायक रहूं या न रहूं, आपकी सहेली बनकर हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी।
महिलाओं ने समूहों के माध्यम से चल रहे अपने रोजगार, बचत योजनाओं और स्वरोजगार अनुभवों को साझा किया। कई महिलाओं को समिति द्वारा सराहना-पत्र भी प्रदान किए गए।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष अशोक मौर्य, राकेश दुबे, बीएमएम विकास सिंह, रीना देवी, अजित समेत बड़ी संख्या में एनआरएलएम से जुड़ी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।
गरीबी हटाने का मजबूत जरिया है महिला समूह
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय ने कहा कि एनआरएलएम का मूल उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को, खासकर महिलाओं को, मजबूत संस्थाओं से जोड़ना है ताकि उन्हें आजीविका और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच मिल सके। जब महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के जरिए आपसी सहयोग से काम करेंगी, तो गांवों में समृद्धि आएगी और गरीबी का खात्मा संभव होगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
